इस्लामिक दुआएं

इस्लाम मे दुआ की अहमियत 

दुआ के वारे में अल्लाह तआला फरमाता है

मैं दुआ मांगने वाले की दुआ DUA कुबूल करता हूं जब वह मुझे पुकारे
अल्लाह तआला के नजदीक कोई चीज दुआ से बुजुर्गत्तर नहीं
अल्लाह तआला से जो दुआ नहीं करता उस पर अल्लाह तआला गजबनाक होता है
दुआ से आजिज ना हो कि कोई शख्स दुआ के साथ हलाक ना होगा

दुआ Dua दुश्मन से निजात देती है

रीज्क़ बढ़ाती है बला उतरने नहीं देती है
दुआ मुसलमानों का हथियार है और दिन का सुतून और आसमान और जमीन का नूर है
दुआ इबादत का मग्ज है दुआ सलाहे मोमिन है दुआ इबादत भी है
तो अल्लाह का जिक्र कीजिए और कसरत से दुआ कीजिए
बेशक अल्लाह बेहतर सिला देने वाला हैं।

Note- निचे कुछ इस्लामिक दुआओ की लिस्ट दी गयी है आप जो भी दुआ ए पढ़ना चाहते है उस पर क्लिक कीजिये ! जब भी कोई दुआ पढ़े अव्वल आखिर दरूद शरीफ जरूर पढ़े

इस्लामिक दुआएं

01 दुआ की ताकत
02 सफर की दुआ
03 मस्जिद में आने जाने की दुआ
04 घर में आने और घर से निकलने की दुआ
05 सोते वक़्त और उठने के बाद की दुआ
06 नमाज़ के बाद पढ़ने वाली दुआएं
07 पानी पीने की दुआ 
08 इस्तिखारा की दुआ
09 दुआ ए जमीला
10 दुआए गंजुल अर्श
11 क़र्ज़ से छुटकारे की दुआ
12 हर तरह की बीमारी से बचने की दुआ
13 परेशानी दूर करने की दूआ
14 रोज़ी में बरकत की दुआ
15 बुरी नज़र से बचने की दुआ
16 अज़ान के बाद पढ़ने वाली दुआ
17 दुआ ए क़ुनूत
18 दुआ ए मासुरा
19 आयतल कुर्सी
20 इम्तिहान में पास होने की दुआ
21 मुसीबत की दुआ                
22 दुआ ए मुस्तजाब
23 दुआए नूर
24 बवासीर की दुआ
25 आशूरा की दुआ
26 आखिरी बुध की दुआ
27 दुआ ए निस्फ़ शाबान
28 रमज़ान का चाँद देखकर पढ़ने वाली दुआ
29 तरावीह की दुआ
30 रोज़ा इफ्तार कि दुआ
31 शबे क़द्र में पढ़ने वाली दुआ 
32 क़ुर्बानी की दुआ
33 खाना खाने से पहले और बाद की दुआएं
34 दूध पिते वक़्त की दुआ
35 मसनून दुआएं 70 +