Thursday, May 16, 2024
HomeDUA HINDI MEINSote Waqt Ki Dua - सोते वक़्त की दुआ-सुबह उठने की दुआ

Sote Waqt Ki Dua – सोते वक़्त की दुआ-सुबह उठने की दुआ

Sote Waqt Ki Dua & Subah Uthane Ke Bad Ki Dua Hindi Me – इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे  सोते वक़्त की दुआ हिंदी में और सुबह उठने की दुआ हिंदी में

इस्लाम ही एक मात्र ऐसा मज़हब है जो हमें खाने पीने सोने बैठने सभी का सही तरीका सिखाता है! अल्हम्दुलिल्लाह क़ुर्बान जाईये इस मज़हब पर जिसने हमें सही तरीके से सोने पर भी इबादत का सवाब अता किया ! हमेशा हमें दाई और करवट करके सोना चाहिए !यानी की सीधे हाथ की जानिब क़िब्ला रुख होकर सोना चाहिए ! दांया हाथ सीधा हाथ हमारे सर के निचे रखकर सोना चाहिए !ये बात SCEINCE से भी साबित हुआ है!रात को सोने से पहले हमें वुजू करके सोना चाहिए इससे पूरी रात हमें इबादत का सवाब मिलता है और रात को सोते वक़्त हमें सोने से पहले की दुआ Sote Waqt Ki Dua पढ़कर सोना चाहिए और जब भी हमारी नींद खुले हमें सुबह उठने के बाद वाली दुआ पढ़नी चाहिए!

आईये जान लेते है हमें रात को सोने से पहले कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए और हमें सुबह  नींद से  जागने के बाद कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए

 

Sote Waqt Ki Dua- सोते वक़्त की दुआ हिंदी में

SOTE WAQT KI DUA HINDI MEIN,सोते वक़्त की दुआ हिंदी में
Sote Wakt Ki Dua

Subah Uthne Ke Bad Ki Dua – सुबह उठने की दुआ हिंदी में

 
SUBAH UTHNE KI DUA HINDI MAI,सुबह उठने की दुआ हिंदी में
सुबह उठने की दुआ

Insha Allah Koshish kijiye – ki raat ko sote waqt or subah jaagne ke baad padhne wali dua kaa maamul banaale ! kya pataa roze-e-mehshar kon si neki hamare kaam aajaaye !

कोशिश कीजिये की रात को सोने से पहले सोते वक़्त की दुआ पढ़कर ही सोना है ! और सुबह उठकर जागने के बाद वाली दुआ पढ़ना ही है ! आपकी सुविधा के हिसाब से हमने दुआ का इमेज बनाकर अपलोड किया है! चाहे तो आप डाउनलोड करके सभी अपने रिश्तेदारों में दोस्तों में शेयर कर सकते हो !
आईये मिलकर अच्छी बाते फैलाते है

RELATED ARTICLES

Most Popular