Saturday, May 11, 2024
HomeISLAMIC JANKARIMilad Un Nabi Juloos Mein Dhyan Rakhne Wali Bate

Milad Un Nabi Juloos Mein Dhyan Rakhne Wali Bate

Eid Milad Un Nabi Juloos Mein Dhyan Rakhne Wali Bate ( ईद मिलाद उन नबी जुलूस में ध्यान रखने वाली बाते )

अस्सलाो अलेयकुम
अगर आप एक सच्चे आशिके रसुल है तो ये पोस्ट पुरा जरूर पढ़े
सबसे पहले रबी-उल अव्वल का ये मुबारक महीना आप सब आशिकाने रसुल को बहुत बहुत मुबारक
जैसा की आप सब जानते है ईसी मुबारक महीने की 12 तारीख कों हमारे प्यारे आका़ हुजुर सल्ललाहु अलैही त्आला व सल्लम दुनिया में तशरीफ लाए और इसी खुशी मे हम सब आशिकाने रसुल 12 रबी-उल अव्वल को ईद-मिलादुन्नबी मनाते है और आका की मुहब्बत में जलसा ( Milad Un Nabi Juloos ) भी निकालते है

ईद मिलाद उन नबी जुलूस में ध्यान रखने वाली बाते

तो मेरे प्यारे-प्यारे भाईयो और बहनो ईद मिलाद-उन-नबी के जलसे ( Milad Un Nabi Juloos ) से पहले ये पोस्ट सभी आशिकाने रसुल तक पहॅुचाना आपका फर्ज बनता हैं
कई तस्वीर सोशल मिडीया पर वायरल हो रही है कि कीसी के पैर में ईस्लामी परचम हे तो कोई ईस्लामी परचम के उपर ही बैठा हुआ है जिस नाम को हम अंगुठे से चुमते है उसी नाम पर कोई बैठा हुआ है

जिस कलमे के बिना हम मुसलमान ही नहीं उसी कलमे की बेअदबी का फोटो हम एक दुसरे को शेयर कर रहै हैं चाहे अनजाने में ही सही हमसे गलतिया तो हो रही है लेकिन आगे से एैसी कोई गलती ना होने पाए जिससे रोजे मेहशर हमें शर्मिन्दा होना पड़े

भाईयो ईस्लामी परचम कीे जगह बुलन्दीयो पर है ! कोशीश कीजिए  ईस्लामी झंडो को गाड़ीयो पर टांगने की बजाए हाथो में पकड़कर लहराए ! प्यारे-प्यारे भाईयो ईस बात का ख्याल रहै ! कि हमसे आका़ की शान में कोई गुस्ताखी ना होने पाए

और अगर कीसी को अनजाने में एसी गलती  करते देखे तो बजाए उसका फोटो खींचने के उसको समझाए की वो बेअदबी ना करे
और अगर गलती से कोई व्हाट्सप या फेसबुक के जरिए एैसी तस्वीर आप के पास आ भी जाए तो उसे शेयर करने की बजाय वहीं डीलिट कर दिया जाए ! मिलाद उन नबी के जुलुस ( Milad Un Nabi Juloos ) में इन खास बातो का ख्याल रखे

Eid Milad Un Nabi Juloos Mein Dhyan Rakhne Wali Bate ( ईद मिलाद उन नबी जुलूस में ध्यान रखने वाली बाते )

जुलुस ऐ मिलाद में जाने का सही तरीका
कुरता पैजामा या कोई भी इस्लामी लिबास ही पहने
सर पर अम्मा शरीफ या टोपी बांधे इत्र की खुशबु लगाए
जुलुस में वुजू करके जाए
जुलूस में जो भी तबर्रुक मिले उसे बैठकर अदब से खाये
जुलूस में चलते वक़्त दुरुद ऐ पाक का विरद करते रहे
कुछ भी खाये तो कचरा रोड पर न फेंके सफाई का पूरा ध्यान रखे
कोई भी तबर्रुख फेंक कर दे तो हरगिज़ ना ले तबर्रुख तकसीम करने वाला भी ध्यान रखे की तबर्रुख फेंक कर ना बांटे
तबर्रुख में छीना छपटी नहीं करे
डी जे  की गाड़ियों के पीछे ऊपर निचे ना तो नाचे ना ही उछल कूद करे
इस्लामी परचम  की बे अदबी ना हो इस बात का ख्याल रखा जाए

Eid Milad Un Nabi Juloos Mein Dhyan Rakhne Wali Bate,ईद मिलाद उन नबी जुलूस में ध्यान रखने वाली बाते
मिलाद उन नबी

अब आप ईसे अपील समझो
रिक्वेस्ट समझो या एक आशिके रसुल के दिल की बात ये आप पर डिपेन्ड करता है
हमारा काम था ये पोस्ट को आप तक पहुचाना अब आपका काम है ईस पोस्ट को ईद-मिलाद-उन-नबी के जलसे से पहले सभी आशिकाने रसुल तक पहुंचाना
अल्लाह हाफीज़

#mimworld

यह भी पढ़िए

Eid-Milad-Un-Nabi 2019 ईद-मिलाद-उन-नबी क्यों मनाई जाती है
RELATED ARTICLES

Most Popular