Friday, May 10, 2024
HomeDUA HINDI MEINDua e Noor In Hindi / Dua e Noor Hindi Mein

Dua e Noor In Hindi / Dua e Noor Hindi Mein

दुआ ए नूर हिंदी में Dua e Noor In Hindi

एक दिन अल्लाह के पैगम्बर (सन्देष्टा) सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम मदीना शरीफ़ की मस्जिद में तशरीफ रखते हैं ! कि हज़रत जिब्रील अलैहिस्सलाम आये ! और अर्ज़ (अनुरोध) किया ! : ऐ अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम !

अल्लाह पाक ने आपको सलाम कहा है ! ओर यह तुहफा “दुआ ए नूर ”  ( dua e noor ) का आप की उम्मत के लिए भेजा है ! और यह दुआ ( dua e noor ) आगे की उम्मतों पर न भेजी थी ! मगर तुम्हारी उम्मत के लिये बख्शिश का सबब कर के भेजता हूँ !

इस दुआ ( dua e noor ) को पढने वाला ! और इसको अपने पास रखने वाला सुख-चैन से दुनिया में रहेगा ! और ईमान की सलामती से मरेगा, और कियामत के दिन उसका मुँह चौदहवी तारीख के चाँद के समान रोशन और नूरानी होगा !

वह बीमार न होगा ! हमेशा तन्दरुस्त और चैनो-अमन (  सुख-शान्ति ) से रहेगा ! अगर जंग पर जायेगा ! तो उसे जीत ( विजय) प्राप्त होगी ! और तीर तलवार एवं बन्दूक उस पर असर न करेंगे ! और कोई कठिनाई उस को न आयेगी ! अगर सफर ( यात्रा ) पर निकलेगा तो सही सलामत (कुशल मंगल) वापस आयेगा ! और बादशाहों कै नज़दीक मर्तबा पायेगा ! और इस दुआ ( dua e noor ) को पास रखने वाले पर अल्लाह तआला की रहमत की नज़र होगी !

You Also Read  Masnoon Dua In Hindi

दुआ- ए-नूर – Dua e Noor

अल्लाहुम्म या नूरू तनव्वर्-त बिन्नूरि वन्नूरु फ़ी नूरि-नूरिक या नूरू+अल्लाहुम्म बारिक् अलैना वद्फा अन्ना  बला-अना या रऊफु लब्बै-क व अक्रिम लब्बै-क अय्यब् अ- स मन् फिल कुबूरि अल्लाहुम्मर् जुकना खे-रद्दीनि मअल् कुरबि वल इख़लासि वल् स् ति का -मति बिलुतफ़ि-क+ वसल्लल्लाहु अला खैरि ख़ल्किही मु-हम्मदिन् वआलिही वस्हाबिही अज् मई न वसल्लम तस् ली-म न् कसी-रन् कसी-रन् बि-रह-मति-क या अर्-ह-मर्राहिमीन्

सुब्बूहून् कुद्दूसुन रब्बुना वरब्बुल् मलाइ-कति वर्रूहि, लाइला-ह इल्लल्लाहु वहदहू ला शरीक लहू लहुल् मुल्कु व-लहुल् हमदु  वहु-व अला कुल्लि शेइन कृदींर+

या अल्लाहु, या रहमानु, या रहीमु, या हय्यु, या कय्युमु , या ज़ल् जलालि वल् इकरामि, या नू-रस्समावाति वल्अर्ज़ि , या लाइला-ह इल्ला अन्त अलैक तववकल्तु वअन्त रब्बुल् अर्शिल् अजीमि+अल्लाहुम्मग् फिर्ली  बिहुऱ-मति हाजिहिल् अस्माई वस्रिफ़  अन्निज्जर्रा अ  वल् बला-अ  वल् हुमू-म वल् ग़ुमू-म वजमीअल्  आफाति वमिन् औलादी वआबाई वउम्महाती वअक-रबाई वअशी-रती फ़इन्न अलै-क फ़ी जमी इल  उमूरि इअतिमादी व्स्सलातु वस्सलामु अला ख़ैरि ख़ल्किही मुहम्मदिव्वआलिहीँ अजू-मई-न बि-रह-नति-क _या अर्-ह-मर्राहिमीन्

dua e noor hindi mai
 दुआ ए नूर हिंदी में
RELATED ARTICLES

Most Popular