Friday, May 10, 2024
HomeISLAMIC QUOTESmothers day islamic status in hindi with images

mothers day islamic status in hindi with images

Mothers Day Islamic Status In Hindi

mothers day islamic status in hindi- अस्सलामो अलैकुम भाइयो और बहनो  इस पोस्ट में हमने मदर्स डे स्टेटस (mothers day islamic status in hindi) और मदर्स डे शायरी ( mothers day shayari status in hindi ) से रेलेटेड कुछ  इमेज अपलोड की है

जैसा की मौजूदा दौर वो दौर आ चुका है ! जिसमे हर महीने या महीने दो चार दिन कुछ स्पेशल डे मनाया जाता है जैसे की मदर्स डे mothers day, विमेंस डे womens day , फ्रेंडशिप डे freindship day वगैरह वगैरह

इस्लाम में इन सब दिनों का कोई महत्व है ! क्यूंकि  इस्लाम नहीं कहता की मां की रेस्पेक्ट सिर्फ एक दिन करो

बल्कि इस्लाम तो कहता है हर दिन मां का ख्याल रखो ! हर दिन दोस्त से दोस्ती निभाओ और हर दिन औरतो की इज्जत करो !

निचे हमने कुछ mothers day special status images अपलोड की है ! उससे पहले जान लेते है ! की इस्लाम की रौशनी में माँ का क्या महत्व है ?

इस्लाम में माँ की अहमियत – maa ki ahmiyat islam mein

मजहबे इस्लाम में माँ के कदमो तले जन्नत कहा गया है ! मां वह वाहिद शख्यियत होती हैं ! जो बच्चों से निस्वार्थ प्यार करती है

एक बार एक व्यक्ति ने हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम से पूछा, या रसूलल्लाह, मुझ पर सबसे ज्यादा हक़ ( अघिकार ) किसका है?

आपने जबाब दिया, तुम्हारी मां का। उसने दोबारा पूछा फिर किस का ?  जवाब वही; तुम्हारी मां का ! तीसरा भी जवाब वहीं ! चौथी बार वहीँ सवाल पूछा गया तो आपने फ़रमाया तुम्हारे बाप ( पिता ) का !

इस हदीस से साफ जाहिर है कि इस्लाम में मां की अहमियत क्या है ! ऐसी ही एक और हदीस है कि जब मां बाप दोनों एक साथ पानी मांगे तो सबसे पहले मां को पानी दो ! इस्लाम ने मां का स्थान पिता से भी ऊंचा करार दिया है।

Mothers Day Islamic Status In Hindi

हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया है ! कि अगर तुम्हारे माता ओर पिता तुम्हे एक साथ पुकारे तो पहले मां की पुकार का जवाब दो।

इमाम बुखारी (रह.) ने अपनी मशहूर किताब ‘अल अद्बुल  मुफरद’ में एक किस्सा बयान किया है कि एक बार हजरत इब्ने उमर रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने एक यमनी को देखा कि वह अपनी मां को पीठ पर उठाए हुए काबा का तवाफ करा रहा है ।

उस मेजबान ने पूछा, उमर आप का क्या ख्याल है ! क्या मेंने अपनी मां के एहसान का बदला चुका दिया। हजरत उमर ने फरमाया. उनके हक अदा करना तो दूर की बात हैं ! उऩके ( जन्म देते वक़्त के दर्द के) एक सांस बराबर भी बदला न चुका सके।

यानी तुझे जन्म देने में उनको जो परेशानी हुई थी ! उस समय उन्होंने जो सांस लिया था: तुम एक सांस का भी बदला न चुका सके।

Mothers Day Islamic Status In Hindi

सहीह बुखारी और सहीह मुस्लिम की रिवायत हैँ ! कि एक बार हजरत अब्दुल्लाह दिन मसउद रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने आप हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम से पूछा कौन सा अमल अल्लाह को सब से अधिक पसंदीदा हैं?

आपने फरमाया नमाज़ को अपने समय पर अदा करना और मां बाप के साथ अच्छा व्यवहार करना ! साद बिन अबी वकास रज़ियल्लाहु तआला अन्हु का कहना था ! में कोई ऐसा अमल नहीं जानता जो अल्लाह के पास माँ के साथ अच्छा व्यवहार करने से ज्यादा पसंद हो (अल अद्बुल  मुफरद’) ।

एक हदीस में कहा गया हैं कि बूढी मां की खिदमत (सेवा) करना ही जिहाद है ! दूसरी हदीस में आया हैं कि सुबाह उठकर मां बाप पर प्यार की नजर डालना हज के सवाब से कम नहीं।

इस्लाम में माँ की अहमियत

कुरआन में अल्लाह ने माँ बाप के साथ बेहतर व्यवहार करने का हुक्म दिया है ! अपने माँ बाप के साथ बेहतरीन व्यवहार करो यदि इनमें से कोई एक या दोनों बुढापे की उम्र तक तुम्हारे पास रहें तो उनसे उफ तक न कहो !

बल्कि उनसे नरमी से पेश आओ ! उनसे दया के साथ पेश आओ और दुआ करो , या परवरदिगारा उन पर रहम कर, जैसे उन्होंने रहमदिली के साथ बचपन में मेरी परवरिश की थी । ( कुरआन )

Mothers Day Islamic Status In Hindi

01. दुनिया का सबसे ज्यादा दौलतमंद इंसान वह है, जिसकी माँ जिंदा है

mothers day quotes

 

02. माँ के लिए कोई दिन ख़ास नहीं होता बल्कि माँ है तो जिंदगी का हर दिन ख़ास है 

mothers day islamic statuss in hindi

03.प्यारी माँ तेरी खुशबू नहीं मिलती, तेरा लहज़ा नहीं मिलता, हमें तो शहर में कोई तेरे जैसा नहीं मिलता.

maa islamic status in hindi

04.माँ की ममता की ताक़त न पूछो बच्चों को बचाने के लिए एक चिड़िया सांप से भी लड़ जाती है.

mothers day islamic quotes in hindi

 

05.माँ बेशक ज्यादा पढ़ी-लिखी ना हो पर दुनिया में हर जरूरी बात हम माँ से ही सीखते हैं.

mothers day status in hindi

 

06. शर्त लगी थी दुनिया को एक लफ्ज़ में लिखने की लोग किताबे ढूंढते रहे मैंने माँ लिख दिया.

mothers day quotes in hindi

07. हर रिश्ते के लिए कुछ ना कुछ कीमत चुकानी पड़ती है मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है

mothers day islamic status in hindi

08. माँ के पास जाकर बैठ जाया करो, क्योंकि माँ के साथ गुज़ारा हुआ वक्त कयामत के दिन निजात का सबब बनेगा.

mothers day islamic quotes in hindi

09. माँ का भी कोई दिन होता है? बल्कि माँ के बगैर कोई दिन,दिन नहीं होता.

maa islamic status in hindi

Mothers Day Status In Hindi

10. जब कोई पूछता है दुनिया में मोहब्बत कहां है, मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ.

maa islamic status in hindi

11. माँ ना होगी तो वफा कौन करेगा, यूँ ममता का हक अदा कौन करेगा,

या खुदा सलामत रखना सदा सबकी माँ को ,वरना हमारी जिंदगी की दुआ कौन करेगा.

maa islamic status in hindi

12. पैदा माँ करती है , परवरिश माँ करती है , बोलना माँ सिखाती है

मगर अफ़सोस  , तुम्हारी गालियों में , माँ का ही नाम होता है

maa islamic status

13. माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है

दुनिया का सबसे अच्छा संगीत माँ की लोरी है

mothers day muslim status hindi mein

14. किसी को पैसो की चाहत

किसी को प्यार की चाहत

मेरे लिए मेरी माँ की दुआ काफी है

mothers day islamic status hindi mein

15. माँ तो बस माँ होती है

तेरी मेरी कहा होती है

mother day status in hindi

16. ऐ रब मेरी माँ को हमेशा सलामत रखना

maa islamic quotes in hindi

17. किस्मत वाले होते है वो जिनको माँ का प्यार मिलता है

mothers day islamic quotes

18. मत करो ग़ुस्सा अपनी माँ पर यारो

माँ की दुआ ही तो है जो हर मुसीबत से बचाती है

mothers day islamic status image

Mothers day islamic status in hindi

mothers day quotes hindi images

 

माँ ऐसा शब्द  है जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है ! माँ के बारे में कई शायरों ने बहुत ही उम्दा बयान किये है ! फिलहाल हम यहाँ मशहूर शायर मुनव्वर राणा की कुछ शायरिया पेश कर रहे है

मुनव्वर राना माँ शायरी munawwar rana maa shayari

#1 – maa shayari

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है

मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

mother day shayari status

#2 – maa shayari

अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा

मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

 

#3 – maa shayari

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई

मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई

mothers day shayari status

#4 – maa shayari 

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है

माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

maa shayari status

You ALso Read – 99 Names Of Allah Image

munawwar rana maa shayari

#5 – maa shayari

कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में

ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है

mothers day shayari quotes in hindi

#6 – maa shayari

मुनव्वर माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना

जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती

#7 – maa shayari
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फ़लक

मुझ को अपनी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी

munawwar rana maa shayari

#8 – maa shayari

मैं ने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दें

सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़-ए-माँ रहने दिया

maa shayari in hindi

#9 – maa shayari
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन

माँ ने मुझे देखा तो थकन भूल गई है

maa shayari status hindi mein

#10 – maa shayari
शहर के रस्ते हों चाहे गाँव की पगडंडियाँ

माँ की उँगली थाम कर चलना बहुत अच्छा लगा

mothers day shayari status in hindi

#11 – maa shayari
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता

में जब तक घर न लौटूँ मेरी माँ सज्दे में रहती है

mothrs day status in hindi

munawwar rana maa shayari

#12 – maa shayari

ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाये,

दिये से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है

#13 – maa shayari

छू नहीें सकती मौत भी आसानी से इसको

यह बच्चा अभी माँ की दुआ ओढ़े हुए है

status for mothers day

#14 – maa shayari
यूँ तो अब उसको सुझाई नहीं देता लेकिन

माँ अभी तक मेरे चेहरे को पढ़ा करती है

#15 – maa shayari
वह कबूतर क्या उड़ा छप्पर अकेला हो गया

माँ के आँखें मूँदते ही घर अकेला हो गया

munawwar rana maa shayari

#16 – maa shayari

ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाये,

दिये से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है

#17- maa shayari

सिसकियाँ उसकी न देखी गईं मुझसे ‘राना’

रो पड़ा मैं भी उसे पहली कमाई देते

#18 – maa shayari

मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू

मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना

#19 – maa shayari

लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती

बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

#20 – maa shayari

अब भी चलती है जब आँधी कभी ग़म की ‘राना’

माँ की ममता मुझे बाँहों में छुपा लेती है

#21 – maa shayari

गले मिलने को आपस में दुआएँ रोज़ आती हैं

अभी मस्जिद के दरवाज़े पे माँएँ रोज़ आती हैं

#22 – maa shayari

ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया

माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया

maa status in hindi

# 23.munawwar rana maa shayari

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ

माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ

 

#24 – maa shayari
लिपट को रोती नहीं है कभी शहीदों से

ये हौंसला भी हमारे वतन की माँओं में है

#25 – maa shayari
यारों को मसर्रत मेरी दौलत पे है लेकिन

इक माँ है जो बस मेरी ख़ुशी देख के ख़ुश है

#26 – maa shayari

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है

माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है

munawwar rana shayari on maa

#27 – maa shayari
घेर लेने को जब भी बलाएँ आ गईं

ढाल बनकर माँ की दुआएँ आ गईं

mother day shayari

#28 – maa shayari
मुझे तो सच्ची यही एक बात लगती है

कि माँ के साए में रहिए तो रात लगती है

maa shayri status in hindi

मुनव्वर राना

 

Every Day Is Mothers Day Status

mothers day islamic status
mothers day islamic status in hindi
RELATED ARTICLES

Most Popular