Friday, May 10, 2024
HomeKHWABON KI TABIRख़्वाब में आसमान देखने की ताबीर

ख़्वाब में आसमान देखने की ताबीर

ख़्वाब में आसमान देखने ताबीर – Khwab Mein Asman

जिसने ख्वाब में यह देखा कि वह आसमान पर चढ़ गया ! और उसमें दाखिल हो गया ! तो उसकी ताबीर यह है कि वह शख्स शहादत पाएगा ! और अल्लाह तआला के पास बुजुर्गी पाएगा ! Aur पुल सिरात पर से पार उतरेगा ! और दुनिया में भी इज़्ज़त पाएगा ! और उसका ज़िक्र लोगों में अच्छे तरीके से फैलेगा !

Khwab Mein Asman Dekhne Ki Tabir

जिसने यह देखा कि वह आसमान में है ! लेकिन चढ़ना न मालूम हो ! तो उसकी ताबीर यह है कि वह पहले दुनिया में इज़्ज़त पाएगा ! फिर बाद में शहादत पाएगा !

अगर किसी ने यह देखा कि आग आसमान से उतरी , तो अगर यह न देखा कि उसने किसी चीज को खाया है , तो उसकी ताबीर यह है कि यह बहुत ज्यादा सख़्त मामला है । जुबान से झगड़ा होगा , अगरचे उसमें कोई नुक्सान न होगा , लेकिन अगर उसमें धुआं भी मालूम हो , तो फिर यह मामला आसान रहने की दलील है

और अगर यह देखा कि आग किसी जगह से आसमान पर चढ़ी है ! तो उसकी ताबीर यह है कि उस जगह के रहने वालों ने गोया अल्लाह से जंग शुरु करदी है कि गुनाह कर रहे हैं ।

You Also Read –

RELATED ARTICLES

Most Popular