Sunday, May 12, 2024
HomeHIQAYATImam Hussain Ki Dua Battle Of Karbala Hindi

Imam Hussain Ki Dua Battle Of Karbala Hindi

Imam Hussain Ki Dua

मुहर्रम की 10 वीं को हज़रत इमाम आली मकाम ने जो खेमे के गिर्द खंदक खुदवा रखी थ्री ! वह लकडियों से भरवाकर उसमें आग रौशन कर दी ! ताकि हरम शबखूं  ( छापा मारना ) वगेरह से महफूज रहें ! और दुशमन खेमे तक न पहुंच सके !

एक यजीदी बे दीन ने आग रौशन देखकर कहा: ऐ हुसेन ! आतिशे दोजख से पहले तुमने अपने आपको आग में डाल दिया है ! ( मआज़ अल्लाह )

हज़रत इमाम हुसेन रजियल्लाहु तआला अन्हु ने फ़रमाया: ऐ दुशमने खुदा ! तूने झूठ कहा ! फिर आपने काबे की तरफ़ मुंह करके फ़रमाया: ऐ अल्लाह इसे आग की तरफ खींच !

यह दुआ करते ही उस बे दीन के घोडे का पांव एक सुराख में फंस गया ! घोडा गिरा लगाम हाथ से छुटी, पांव लगाम में उलझा, घोडा उसे लेकर भागा, हत्ता कि उसे खंदक ” की आग में लाकर गिरा दिया ओंर खुद चला गया !

हज़रत इमाम ने सज्द-ए-शुक्र अदा किया !और सिर उठाकर बा-आवाजे बुलंद फ़रमाया: इलाही ! हम तेरे रसूल की आल हैं ! हमारा इंसाफ़ जालिमो से लेना !

Imam Hussain Ki Dua

इतने में एक और बेदीन ने हजरत इमाम हुसेन रजियल्लाहु तआला अन्हु को मुखातिब करके कहा: देख ऐ हुसैन ! नहृरे फुरात कैंसे मौजें मार रही है ! मगर उससे तुझे एक कतरा भी नसीब न होगा ! यूं ही प्यासा क़त्ल किया जायेगा !

इमाम यह सुनकर आज़ुर्दा  ( सताया हुआ ) हुए ! और आबदीदा होकर दुआ फ़रमायी: इलाही! इसे प्यासा मार ! यकायक उसके घोडे ने शोखी करक उसे गिराया ! वह उठकर घोडा पकडने दौडता फिरा, प्यास गालिब हुई ! प्यास-प्यास पुकारता रहा ! मगर हलक से पानी न उतरा आखिर इसी प्यास की हालत में मर गया ।

( तज़किरा सफा 68 )

सबक-

हज़रत इमाम हुसैन रजियल्लाहु तआला अन्हु अल्लाह के महबूब थे ! खुदा आपकी सुनता था ! मगर शहादत चूंकि आपके नाम लिखी जा चुकी थी ! और अल्लाह व रसूल की यंही मर्जी थी ! आप राजी बरजाए हक़ थे ! आपने बडे सब्र के साथ जामे शहादत पिया !

Ashura Ki Dua Hindi Mein

RELATED ARTICLES

Most Popular