Sunday, May 19, 2024
HomeMIM WORLDramjan roja itikaf taraweeh dua namaz calendar image

ramjan roja itikaf taraweeh dua namaz calendar image

ramjan roja itikaf taraweeh dua namaz calendar image

अस्सालमो अलयकुम प्यारे प्यारे भाईयो और बहनो सबसे पहले माहे रमजान ( ramjan ) की बहुत बहुत मुबारकबाद

अगर आप रमजान ( ramjan ) रोज़ा ( roja ) एतिकाफ ( itikaf )  तरावीह taraweeh दुआ dua नमाज़ namaz रमजान कैलेंडर calendar image और रमजान ( ramjan ) से releted सभी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए !

सबसे पहले हम रमजान के एतिकाफ के वारे में बताते है

रमजान का एतिकाफ ( ramjan ka itikaf )

माहे रमज़ान (Ramjan) की एक खास इबादत एतेकाफ़ ( itikaf ) है !  अल्लाह के प्यारे रसूल फ़रमाते है ~ जिसने रमज़ान में दस दिन का एतेकाफ़ ( itikaf ) कर लिया तो ऐसा है जैसे दो हज औंर उमरे किए

हज़रत अबू सईद ख़ुदरी रदियल्लाहो अल्हो का बयान है ! एक बार  सरकार ने एक से 20 रमज़ान (Ramjan) तक एतेकाफ़ फ़रमा ने के बाद

फरमाया मैंने शबे कद्र की तलाश में रमज़ान के पहले 10 दिनो में एतेकाफ़ किया ! फिर दूसरे अशरे का एतेकाफ़ किया ! फिर मुझें बताया गया कि शबे कद्र तो आखिरी अशरे में  है ! इसलिए तुम में से जो एतेकाफ़ करना चाहे कर ले ।

मिशकात

इस के बाद सरकार हर साल रमजान (Ramjan) के आखिरी अशरे का एतेकाफ़ फ़रमाने लगे ! आप को देख कर

उम्महातुल मोमिनीन भी एतेकाफ़ करने लगी ! उन का यह तरीका सरकार के पर्दा फ़रमाने क बाद भी जारी रहा

हदीस शरीफ़ में है ! जो आदमी ईमान की हालत मे सच्चे दिल से, सवाब की नियत से रमज़ान मे एतेकाफ़ करेगा ! उसके आमाल नामे में हजार साल की इबादत का सवाब लिखा जाएगा !

एतेकाफ़ की नियत- ( ramjan itikaf ki niyat )

नियत यूं करे में अल्लाह की रजा के लिए रमज़ान के आखिरी अशरे का एतेकाफ़ ( itikaf ) करने की नियत करता हूं ।

इसके अलावा आप जब भी मस्जिद में जाएं तो दाखिल होते वक्त दुआ के बाद एतेकाफ़ की नियत ( itikaf ki niyat ) कर ले,

आप जब तक वहां रहेंगे, ज़िक्र व तिलावत करेंगे, आप को एतेकाफ़  का सवाब मिलेगा ! रमज़ान में  अक्सर मस्जिदों मे इफ्तारी का इन्तेजाम होता है । याद रहे मस्जिद मे खाने पीने, सोने की इजाज़त नहीं । इसलिए इफ्तार के लिए मस्जिद जाए तो एतेकाफ़ की नियत ( itikaf ki niyat ) कर लिया करे !

और कुछ ज़िक्र व तिलावत , तस्बीह वगैरा पढ़ लिया करें । इतना  करने के बाद आप के लिए मस्जिद में रोज़ा ( roja ) खोलना  खाना  पीना  हलाल हो जाएगा  । अल्लाह ऐसी तौफीक दे । आमीन

roja status

RAMJAN MEIN PADHNE WALI DUA

रमज़ान  ( Ramjan ) का पहला अशरा रहमत का है ! लिहाजा पहले रोजे से दसवे रोजे तक इस दुआ को कसरत से पढ़ें !

*अल्लाहुम्मर-हमना या अर हमर-राहिमीन*

रमज़ान ( Ramjan ) का दूसरा अशरा मग्फिरत का है ! लिहाजा ग्यारहवै रोज़े से बीसवे रोज़े तक यह दुआ बार-बार पड़े !

*अल्लाहुम्मग़ फ़िर-लना  ज़ुनू बना या रब्बल-आलमीन*

रमज़ान मुबारक ( Ramjan ) का तीसरा अशरा जहन्नम से आजादी का है ! लिहाजा इक्कीसवे रोज आखरी रोजे तक यह दुआ बार-बार पड़े !

*अल्लाहुम्मा किना अज़ाबन्नारि व अद खिलनल-जन्न-त अ म-अल अबरारि या अज़ीजु या गफ्फ़ार * 

सहरी के वक्त यह दुआ पढ़े

 *या वासीअल फदलि व या वासीअल मग़फि-रति इग्फिर-लना*

रमजान ( Ramjan ) शरीफ में कसरत से चलते फिरते यह दुआ पढ़े !

*ला इला-ह इलल्लाहु अल्लाहुम्मा  नस-तग़-फिरुका व नस-अलु-कल जन्न-त व  नउज़ुबि-क मिनन्नार *

शबे कद्र में यह दुआ ज्यादा से ज्यादा पढ़े !

*अल्लाहुम्मा इन्न-क अफुव्वुन तुहिब्बुल-अफ-व फ़अ-फ़ु अन्ना या करीम*

रोज़ा की नियतः- ROJA RAKHNE KI NIYAT

नियत की मैंने आज के रोज़ा की
बिसौमि गदिन नवयतु मिन शहरे रमज़ान

BISOUMI GHADIN NAWAYTU MIN SHAHRE RAMZAN
image 

इफ्तार की दुआ- ROJA KHOLNE KI DUA

अल्लाहुम्मा इन्नी ल-क सुम्तु व बि-क आमनतु
व अलै-क तवक्कलतु व अला रिजि़्कक़ा अफ्तरतु फ़तक़ब्बल मिन्नी

ALLAHUMMA INNI LA-KA-SUMTU WA BI-KA AAMANTU WA ALAI-K TAWAKKALTU WA ALA RIZKIKA AFTARTU FATAKABBAL MINNI 

image

ramjan mubarak status

माहे रमज़ान से रेलेटेड सारी जानकारी हमारी वेब साइट पर मौजूद है ! तो रमजान की और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे

RAMJAN RELETED POST

रमज़ान का चाँद देखकर क्या करे – RAMJAN KA CHAND 

दुआ-ए-क़ुनूत – DUA-E-QUNUT

रमजान कैसे गुजारे – RAMJAN KESE GUJAARE 

तरावीह दुआ – TARAWEEH KI DUA WITH HD IMAGE 

रमज़ान टाइम टेबल – RAMJAN TIME TABLE WITH HD IMAGE

तरावीह की नमाज़ कैसे पढ़े – TARAWEEH KI NAMAZ KA TARIKA 

मिस्वाक के फायदे – MISWAK KE FAYDE

किन चीजों से रोज़ा टूटता है – ROJA KIN CHIJO SE TUT JATA HAI 

क़ुरान शरीफ का नुज़ूल – NUJUL-E-QURAN 

नबीये करीम रमजान कैसे गुजारते थे – NABIYE KAREEM RAMJAN KESE GUJARA KARTE THE 

रमजान में रोजे की नियत के अलावा क्या नियत करे – RAMJAN KE ROJE KI NIYAT

रोजा  इफ्तारी के फायदे – RAMJAN MEIN IFTARI KI DUA

रोजा रखने के फायदे – ROJA RAKHNE KE FAYDE

शबे क़दर की नमाज़ – SHAB-E-QADAR 

तहज्जुद की नमाज़ – TAHAJJUD KI NAMAZ

 

RELATED ARTICLES

Most Popular