Friday, April 26, 2024
Google search engine
HomeDAROOD SHARIF darood sharif ki fazilat - दुरूद शरीफ़ की फज़ीलत -

 darood sharif ki fazilat – दुरूद शरीफ़ की फज़ीलत –

दुरूद शरीफ़ की फज़ीलत – darood sharif ki fazilat

@दुरुद पढ़ना क़यामत के खतरात से नज़ात का सबब है !
#दुरुद पढ़ने से बन्दे को भूली हुई बात याद आ जाती है !
@दुरुद मजलिस की पाकीज़गी का बाइस है ! और क़यामत के दिन ये मजलिस बाइसे हसरत नही होगी !
#दुरुद पढ़ने से तंगदस्ती दूर होती है !
@ये अमल बन्दे को जन्नत के रस्ते पर डाल देता है !
#दुरुद पुल सिरात पर बन्दे की रौशनी में इज़ाफ़े का बाईस है !
@दुरुद के ज़रिए बन्दा ज़ुल्म व जफ़ा से निकल जाता है !
#दुरुद पढ़ने की वजह से बन्दा आसमान और ज़मीन में क़ाबिले तारीफ़ हो जाता है !
 darood ki fazilat

darood sharif ki fazilat

@दुरुद पढ़ने वाले को इस अमल की वजह से उस की ज़ात, अमल, उम्र और बेहतरी के अस्बाब में बरकत हासिल होती है !
#दुरुद रहमते खुदा वन्दी के हुसूल का ज़रिया है !
@दुरुद महबूबे रब्बुल इज़्ज़त हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम से दायमी महब्बत और इसमें ज़्यादती का सबब है और ये इमानी उकुद मेसे है ! जिस के बैगेर ईमान मुकम्मल नही होता !
#दुरुद पढने वाले से आप हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम महब्बत फरमाते है !
 darood sharif
darood sharif
@दुरुद पढ़ना, बन्दे की हिदायत और उसकी ज़िन्दा दिली का सबब है क्यू की जब वो आप हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर कसरत से दुरुद पढता है और आप हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का ज़िक्र करता है तो आप हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की महब्बत उसके दिल पर ग़ालिब आ जाती है !
#दुरुद पढ़ने वाले का ये एज़ाज़ भी है कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लमकी बारगाह में उसका नाम पेश किया जाता है और उसका ज़िक्र होता है !
@दुरुद पुल सिरात पर साबित कदमी और सलामती के साथ गुज़रने का बाईस है !
जिलाउल अफहाम, 246)
(मदनी पंजसुरह, 166)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular