Saturday, May 18, 2024
HomeISLAMIC JANKARIHoly messages of Prophet Muhammad

Holy messages of Prophet Muhammad

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

हमारे हुजूर पैगम्बर मुहम्मद (Prophet Mohammed) सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम दीन व दुनिया की बेहतरी के लिए तशरीफ लाए हैं आपकी तालीम दीन व दुनिया के हुस्न व खूबी की जामेंअ हैं खुशनसीब वह लोग हैं जो हुजूर सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की जामेंअ तालीम पर अमल पैरा हो कर (पैगम्बर मुहम्मद के बताये हुवे तरीको पर चलकर) अपना दीन और दुनिया भी बना लेते हैं जो लोग हमारे हुजूर सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के इरशादात  पर अमल पैरा नहीं है उनके दोनों जहां ही खराब है
आगे पढ़ेंगे आप पैगम्बर मुहम्मद हुजूर सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad) जो सम्पूर्ण मानव जीबन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Holy messages of Prophet Muhammad Hindi,पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश
Holy messages of Prophet Muhammad Hindi

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया अल्लाह से डरते रहो सबसे ज्यादा जानने वाले हो जाओगे

(Holy messages of Prophet Muhammad)

कनाअत (थोड़ी सी चीज पे सब्र करना) इख्तियार कर लो सबसे ज्यादा गनी हो जाओगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

लोगों से अच्छाई करो अच्छे बन जाओगे

(Holy messages of Prophet Muhammad)

जो अपने लिए पसंद करते हो दूसरों के लिए भी वही पसंद करो इंसाफ करने वाला बन जाओगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

अल्लाह की याद कसरत के साथ किया करो उसके खास बंदे बन जाओगे

(Holy messages of Prophet Muhammad)

अपने अखलाक अच्छे कर लो ईमान कामिल हो जाओगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

अल्लाह के फराइज अदा करते रहो उसके दावेदार बन जाओगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

किसी पर जुल्म ना करो कयामत को नूर ही में उठाए जाओगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

खुद अपनी जान पर और अल्लाह की मखलूक पर रहम करो अल्लाह आप पर रहम फरमाएगा

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

कसरत के साथ इस्तिग़फ़ार किया करो गुनाह कम हो जाएंगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

हमेशा  तहारत पर रहो  रिज़्क में वुस्अत [ताकत] पैदा हो जाएगी

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

जिससे अल्लाह और उसके रसूल को मोहब्बत है उससे मोहब्बत रखो जिससे अल्लाह और उसके रसूल को
दुश्मनी है उससे दुश्मनी रखो अल्लाह और उसके रसूल के दोस्तों में से हो जाओगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

तुम किसी पर गजब ना करो अल्लाह के गजब से बच जाओगे

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

तुम अल्लाह की मखलूक के उयूब [ऐब] ढाँपो अल्लाह तुम्हारे उयूब [ऐब] ढाँप देगा

पैगम्बर मोहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy Messages of Prophet Mohammad)

आँसू  और खुजूअ और बीमारिया गुनाहो को ढूंढने वाली चीज़ है

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

अच्छा ख़ल्क़ और तवाज़अ और मुसीबत {गम परेशानी और मुसीबत} के वक़्त  वक्त सब्र और अल्लाह की मर्जी पर राजी रहना अल्लाह को यह नेकी  बड़ी पसंद है

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश (Holy messages of Prophet Muhammad)

सदका और खैरात और सीला रहमी गजब की आग अल्लाह की गजब की आग को बुझाने वाली चीज है
रोज़ा जहन्नम की आग को बुझाता है

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

मजदूर को उसका मेहनताना
उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता
जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम पलता है
सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो
अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो
भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

अल्लाह के सभी मखलूक [जीव]  उसका परिवार हैं
अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है
जो अल्लाह के मखलूक [जीव] की ज्यादा से ज्यादा भलाई करता है

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

जिसके पास एक दिन और एक रात का भी खाना है
उसके लिए भीख मांगना मना है

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

इल्म [ज्ञान] (तालीम) को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच
वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा
ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है
अत्याधिक ज्ञान अत्याधिक इबादत से बेहतर है
जो ज्ञान का आदर करता है
वह मेरा आदर करता है

 

पैगम्बर मुहम्मद के पवित्र सन्देश

विद्वान की कलम की स्याही
शहीद के खून से अधिक पाक है

 

RELATED ARTICLES

Most Popular