पैग़म्बर मुहम्मद साहब की शिक्षाए जिन्हे हर इंसान को फोलोव करनी चाहिए

मजदुर की मजदूरी उसका पसीना सूखने से पहले दे दी जाए

माँ की इज़्ज़त किया करो क्यूंकि माँ के कदमो के निचे जन्नत है

अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा बर्ताव करे

जिस भी वतन में रहो उसी वतन के वफादार बनकर रहो

जलन और नफ़रत न रखो क्यूंकि तुम सब एक रब के बन्दे हो और आपस में भाई भाई हो

जो लोगो पर रहम नही करता ईश्वर उस पर रहम नही करता

इल्म (शिक्षा ) हासिल करो चाहे इसके लिए तुम्हे चीन तक जाना पढ़े

हमेशा सच बात कहो चाहे वो बात कड़वी ही क्यूँ ना हो

जिस इंसान का शिष्टाचार अच्छा हो  वह सबसे उत्तम आस्तिक है

एक दूसरे को तोहफा दिया करो ताकि मुहब्बत बढे