shabe barat 2025 in india ( शबे बरात 2025 )

85

 shabe barat 2025 – अस्सलामो अलैकुम दोस्तों , हर साल की तरह इस साल भी शबे बरात की बहुत बहुत मुबारक बाद ! जैसा की आप सब जानते है शबे बारात बहुत ही अफजल रात है , और इस रात में कसरत से इबादत की जाती है , इसी रात में हिसाबो किताब होता है ,

और हम सब मुसलमान बड़े ही खुशनसीब है की हमारे हिस्से में ये इबादत वाली बड़ी ही अफजल रात आयी , अफ़सोस मगर बहुत से मुस्लिम भाई इस रात की अहमियत को समझते ही नहीं

30 जनवरी को शाबान का चाँद दिखेगा ! और 31 जनवरी को शाबान माह की 1 (पहली ) तारीख कहलाएगी 

शबे बरात चाँद की 14 तारीख की नाईट में मनाई जाती है इस हिसाब से ( shabe barat 2025 ) इंडिया में शबे बरात 13 फरवरी 2025 को मनाई जायेगी !

नोट- चूँकि इस्लामी हिजरी कैलेंडर के मुताबिक शाम को मग़रिब के बाद तारीख बदलती है और चाँद की 14 तारीख को जब मग़रिब का वक़्त हो जाए तो उसके बाद 15 तारीख लग जाती है 

इस लिहाज़ से 13 फरवरी 2025 जुमेरात और जुम्मा की दरमियानी रात को शबे बरात मनाई जायेगी 

 

shabe barat
shabe barat

 shabe barat 2025