Sehri ki Dua in Hindi (सेहरी की दुआ)

23

Sehri ki Dua in Hindi – सहरी खाना हुजूर सल – लल्लाहो अलैहि वसल्लम की सुन्नत है । सहरी रोज़ा रखने के वक्त से पहले आखरी वक्त में खाई जाए । नबी करीम सल लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इसकी ताकीद फरमाई है ! जैसा कि हजरत अनस इन्ने मालिक रदियल्लाहो तआला अन्हुमा फरमाते है ! कि रसूले अकरम सल – लल्लाहो अलहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया सहरी किया करो क्योंकि सहरी में बरकत है ।

( बुखारीशरीफ : जि . 1 , स . 257 )

दूसरी हदीस में आकाए नामदार , मदीने के ताजदार सल – लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इस तरह फरमाया कि हमारे और एहले किताब के रोजों के दर्मियान फर्क सहरी खाने में है ।

( अबू दावूद , तिर्मिजी )

Sehri Ki Dua In Hindi

*माहे रमज़ान की सेहरी की दुआ*
“नियत की मैंने आज के रोज़ा की, बिस्सौमी ग़दिन नवयतु मिन शहरे रमज़ान।”

 

नियत दिल के इरादा को कहते हैं , अगर किसी ने दिल से पक्का इरादा कर लिया कि मैं रोजा रख रहा हूं तो इतना काफी है लेकिन जबान से इन अलफाज़ का दोहरा लेना भी बेहतर है ।

मैंने यह इरादा किया कि रोजा रखू अल्लाह तआला के लिए इस रमजानुल मुबारक का ।

ये भी पढ़े –

रमज़ान का चाँद देखकर पढ़ने वाली दुआ
सेहरी की नियत
रोज़ा खोलने की दुआ रमजान का
रमज़ान के रोज़े रखने के फायदे
तरावीह की नमाज़ का तरीका
तरावीह की दुआ
किन चीजों से रोज़ा टूट जाता है
इतिकाफ की दुआ
इतिकाफ की नियत
तहज्जुद की नमाज़ का तरीका
माहे रमज़ान में क़ुरान ए मजीद का नुजूल

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here