मज़हबे इस्लाम का छठवा महीना जमादिस्सानी

jamadissani :- जमादिस्सानी – इस्लामिक केलेण्डर के छटवे (6th) महीना को जमादिस्सानी ( jamadissani ) कहा  जाता है।

यह महीना (  जमादिस्सानी ) बड़ी फ़ज़ीलत और बरकत का महीना है ! इस महीने की इबादत बहुत अफ़ज़ल है ! यह महीना ( jamadissani ) रजब महीना के स्वागत का  महीना है ! और इस की इबादत का मक़सद रजब महीने की हुरमत है.

नफ़्ली नमाज़ – पहली तारीख को ईशा की नमाज़ के बाद 12 रकआत नफ़्ल नमाज़ छः सलाम से पढ़े ! हर रकअत में सुरः फ़ातिहा के बाद सूरः इख़्लास 1-1 दफ़ा पढ़े ! अल्लाह ने चाहा तो इस नमाज़ पढ़ने वाले को अल्लाह पाक बहुत बड़ी इबादत का सवाब देगा।

इस माह की 21वीं रात में अन्तिम तारीख़ तक रोज़ाना हर रात को ईशा की नमाज़ के बाद बीस रकाअत दस सलाम से पढ़नी चाहिए ! हर रकअत में सूरः फातिहा के बाद सूरः इख़्लास 1-1 बार पढ़े।

अल्लाह तआला इस नमाज़ के पढ़ने वाले को हुर्मते रजब का सवाब अता करेगा ! यानी इस नमाज़ का मक़सद है कि रजब के महीने का स्वागत अल्लाह की इबादत से किया। इस लिए इस नमाज़ की बड़ी फ़ज़ीलत है।

नफ़्ली नमाज़ – इस माह ( jamadissani ) की अन्तिम  तारीख़ को रोज़ा रखना रजब के महीने के स्वागत के लिए अफ़्ज़ल है !

ये भी पढ़े – फातिहा का मुकम्मल तरीका हिंदी में 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here