हुजूर गौसे आजम रे.अ.की फूफी की दुआ

 हुजूर गौसे आजम रे.अ.की फूफी की दुआ:- हुजूर गौसे आजम रहमतुल्लाह अलैह की फूफी एक मर्तबा जीलान में बारिश न होने की वजह से बडी परेशानी हो गयी ! लोगों ने बहुत दुआयें की मगर बारिश न हुई !

आखिर बहुत से लोग जमा होकर हुजूर गौसे आज़म रहमतुल्लाह अलैह की फूफी हज़रत आइशा रहमतुल्लाह अलैहिर्रहम: की खिदमत में हाजिर हुए और अर्ज किया कि बारिश न होने की वजह से बडी परेशानी हो रही है ! दुआ फ़रमाइये ! ताकि अल्लाह तआला बारिश फ़रमाये !

गौसे आजम  रे.अ. ( अब्दुल क़ादिर जीलानी  रे.अ.) की फूफी उठी ! और झाडू देकर अपने घर का सेहन साफ़ करने लगीं ! और फिर हाथ उठा कर कहने लगीं इलाही ! सेहन को साफ़ मेंने कर दिया ! अब छिड़काओं तूकर दे !

इतना फ़रमाना ही था कि अब्र आ गया ! और बारिश होने लगी !

(बहजतुल असरार सफा 98 )

हुजूर गौसे आजम रे.अ.की फूफी की दुआ

सबक: हुजूर गौसे आज़म रहमतुल्लाह अलैह के वालिदैन और मुतअल्लिकीन सभी अल्लाह के मकबूल बंदों में थे ! यह भी मालूम हुआ कि अल्लाह तआला अपने मक़बूलों की दुआ जल्दी सुनता है !

You Also Read This Article