Itikaf ki Niyat Itikaf ki Dua in Hindi (रमजान का एतिकाफ)

17

Itikaf :– अस्सालमो अलयकुम प्यारे प्यारे भाईयो और बहनो सबसे पहले माहे रमजान ( ramjan ) की बहुत बहुत मुबारकबाद

अगर आप रमजान ( ramjan ) रोज़ा ( roja ) एतिकाफ ( itikaf )  तरावीह taraweeh दुआ dua नमाज़ namaz रमजान कैलेंडर calendar image और रमजान ( ramjan ) से releted सभी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए !

सबसे पहले हम रमजान के एतिकाफ के वारे में बताते है

रमजान का एतिकाफ ( ramjan ka itikaf )

माहे रमज़ान (Ramjan) की एक खास इबादत एतेकाफ़ ( itikaf ) है !  अल्लाह के प्यारे रसूल फ़रमाते है ~ जिसने रमज़ान में दस दिन का एतेकाफ़ ( itikaf ) कर लिया तो ऐसा है जैसे दो हज औंर उमरे किए

हज़रत अबू सईद ख़ुदरी रदियल्लाहो अल्हो का बयान है ! एक बार  सरकार ने एक से 20 रमज़ान (Ramjan) तक एतेकाफ़ फ़रमा ने के बाद

फरमाया मैंने शबे कद्र की तलाश में रमज़ान के पहले 10 दिनो में एतेकाफ़ किया ! फिर दूसरे अशरे का एतेकाफ़ किया ! फिर मुझें बताया गया कि शबे कद्र तो आखिरी अशरे में  है ! इसलिए तुम में से जो एतेकाफ़ करना चाहे कर ले ।

मिशकात

इस के बाद सरकार हर साल रमजान (Ramjan) के आखिरी अशरे का एतेकाफ़ फ़रमाने लगे ! आप को देख कर

उम्महातुल मोमिनीन भी एतेकाफ़ करने लगी ! उन का यह तरीका सरकार के पर्दा फ़रमाने क बाद भी जारी रहा

हदीस शरीफ़ में है ! जो आदमी ईमान की हालत मे सच्चे दिल से, सवाब की नियत से रमज़ान मे एतेकाफ़ करेगा ! उसके आमाल नामे में हजार साल की इबादत का सवाब लिखा जाएगा !

एतेकाफ़ की नियत-

ramjan itikaf ki niyat:- नियत यूं करे में अल्लाह की रजा के लिए रमज़ान के आखिरी अशरे का एतेकाफ़ ( itikaf ) करने की नियत करता हूं ।

इसके अलावा आप जब भी मस्जिद में जाएं तो दाखिल होते वक्त दुआ के बाद एतेकाफ़ की नियत ( itikaf ki niyat ) कर ले,

आप जब तक वहां रहेंगे, ज़िक्र व तिलावत करेंगे, आप को एतेकाफ़  का सवाब मिलेगा ! रमज़ान में  अक्सर मस्जिदों मे इफ्तारी का इन्तेजाम होता है । याद रहे मस्जिद मे खाने पीने, सोने की इजाज़त नहीं । इसलिए इफ्तार के लिए मस्जिद जाए तो एतेकाफ़ की नियत ( itikaf ki niyat ) कर लिया करे !

और कुछ ज़िक्र व तिलावत , तस्बीह वगैरा पढ़ लिया करें । इतना  करने के बाद आप के लिए मस्जिद में रोज़ा ( roja ) खोलना  खाना  पीना  हलाल हो जाएगा  । अल्लाह ऐसी तौफीक दे । आमीन

ये भी पढ़े
रमजान के रोज़े रखने के फायदे
रोज़ा की नियत कैसे करे
रोज़ा की इफ्तारी कैसे करे
तरावीह की नमाज़ का तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here